सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय Biography of Subhadra Kumari Chauhan in Hindi
16 अगस्त 1904 में नागपंचमी के दिन सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के निहालपुर नामक गाँव में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम ठाकुर रामनाथ सिंह था तथा सुभद्रा कुमारी की चार बहने और दो भाई थे। सुभद्रा कुमारी चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा इलाहाबाद के क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज स्कूल से की और उसके पश्चात 1919 में मिडिल स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात मात्र 16 वर्ष की आयु में इनका विवाह मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिले के रहने वाले ठाकुर लक्ष्मन सिंह चौहान से कर दी गई थी। विवाह के बाद इनके पाँच संतान हुए जिनका नाम सुधा चौहान, अजय चौहान, विजय चौहान, अशोक चौहान, ममता चौहान था। सुभद्रा कुमारी चौहान की मृत्यु 15 फरवरी 1948 को 44 वर्ष की आयु में एक सड़क दुर्घटना में नागपुर-जबलपुर के मध्य हुई थी।
Tags:
Biography