World Children's Day Quotes बाल दिवस पर 10 प्यारी और दिल छू लेने वाली शायरी

World Children's Day Quotes बाल दिवस पर 10 प्यारी और दिल छू लेने वाली शायरी 

बाल दिवस Children’s Day पर 10 प्यारी और दिल छू लेने वाली शायरियां हिंदी में, जो बच्चों की मासूमियत और खुशी को दर्शाती हैं 


बचपन की वो हँसी भूल न पाएंगे,
मिट्टी में खेलकर खुशियाँ पाएंगे। 



नन्हे दिलों की दुनिया निराली,
हर मुस्कान लगे खुशियों की डाली। 



बच्चे हैं फूल, सुगंधित बहार,
इनसे ही सजे हमारा संसार। 



बाल दिवस पर सबको ये कहना है,
हर बच्चे को शिक्षा और सपने देना है। 



मासूम चेहरों में खुदा की झलक है,
बच्चों की मुस्कान ही सच्ची चमक है। 


जहाँ बच्चों की हँसी गूंजती है,
वहीं खुशियों की बारिश होती है। 


बचपन की बातों में जादू है छाया,
हर दिन हो बाल दिवस सा प्यारा साया। 


हर बच्चा एक कहानी है,
हर मुस्कान एक निशानी है। 



हर बच्चा एक कहानी है,
हर मुस्कान एक निशानी है। 

नन्हे हाथों में सपनों की कलम है,
इनसे ही लिखी जाएगी देश की धरम है। 

बाल दिवस का यही पैगाम,
बच्चे हैं देश का सच्चा इनाम। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Offered

Offered