यह कदम्ब का पेड़ हिंदी कविता का सारांश सुभद्रा कुमारी चौहान Yeh kadamb ka ped by Subhadra kumari chauhan
यह कदम्ब का पेड़ कविता सुभद्रा कुमारी चौहान की विख्यात कविता है जिसे भारतियों ने बहुत पसंद किया है। इस आर्टिकल में इस कविता को पढ़ेंगे और इसका सारांश देखेंगे।
यह कदम्ब का पेड़ कविता सुभद्रा कुमारी चौहान Yeh kadamb ka ped by Subhadra kumari chauhan
यह कदम्ब का पेड़
यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तिरे।
मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे।।ले देतीं मुझे बांसुरी तुम दो पैसे वाली।
किसी तरह नीची हो जाती यह कदम की डाली।।
तुम्हें नहीं कुछ कहता पर मैं चुपके-चुपके आता।
उस नीची डाली से अम्मा ऊँचे पर चढ़ जाता।।
वहीं बैठ फिर बड़े मजे से मैं बांसुरी बजाता।
अम्मा-अम्मा कह वंशी के स्वर में तुम्हें बुलाता।।
सुन मेरी बंसी को माँ तुम इतनी खुश हो जाती।
मुझे देखने काम छोड़ कर तुम बाहर तक आती।।
तुमको आता देख बांसुरी रख मैं चुप हो जाता।
पत्तों में छिपकर धीरे से फिर बांसुरी बजाता।।
गुस्सा होकर मुझे डांटती, हसंकर कहती "नीचे आजा"।
पर जब मैं ना उतरता, हसंकर कहती "मुन्ना राजा"।।
"नीचे उतरो मेरे भैया तुम्हें मिठाई दूँगी।
नए खिलौने, माखन-मिसरी, दूध मलाई दूँगी"।।
बहुत बुलाने पर भी माँ जब नहीं उतर कर आता।
माँ, तब माँ का हृदय तुम्हारा बहुत विकल हो जाता।
तुम आँचल फैला कर अम्मा वही पेड़ के नीचे।
ईश्वर से कुछ विनती करतीं बैठी आँखे मिचे।
तुम ध्यान में लगी देख मैं धीरे-धीरे आता।
और तुम्हारे फैले आँचल के नीचे छिप जाता।।
तुम घबरा कर आँख खोलती, पर माँ खुश हो जाती।
जब अपने मुन्ना राजा को गोदी में ही पाती।।
इसी तरह कुछ खेल करते हम-तुम धीरे-धीरे।
यह कदंम का पेड़ अगर माँ होता यमुना तिरे।।
यह कदम्ब का पेड़ कविता का सारांश:
सुभद्रा कुमारी चौहान की अन्य कविता पढ़े👇
Tags:
Poem
Very useful information given in the article. Thank you very much sir for providing this helpufl webiste. It is our humble request "keep providing fresh content like this"
ReplyDeleteBa Semester 1 notes on Nature of Literature get on https://jpathshala.com/the-nature-of-literature-ba-english-semester-1-notes/ this is also a good notes for bbamku university dhanbad. According to the new syllabus of bbmku new fresh content you can read like "What is elegy?" https://jpathshala.com/the-nature-of-literature-ba-english-semester-1-notes/ this is very helpful content to make notes on engilsh literature. Here are the some other notes alos available on Drama and its main elements https://jpathshala.com/drama-and-its-main-elements/ daily helpful notes you can download and read from th www.jpathshala.com you can be surprised to get all notes in a one place. Alos read ‘short-story’ and its main elements" https://jpathshala.com/short-story-and-its-main-elements/" we provide speicially BA English notes for the UG students. Notes on fiction "https://jpathshala.com/fiction-b-a-english-first-semester-bbmku/" . Hope you would like our content and enjoy the website. Thank you very much.