आओ ब्रह्माण्ड को जाने: Aao Brahmand ko Jane class 8th Science Chapter-11
इस अध्याय के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर का समाधान दिया गया है। प्रश्न के समाधान को लिखते समय बेहत सावधानी बरती गयी है, फिर संतुष्टि के लिए पुस्तक की सहायता अवश्य लें। यदि कोई प्रश्न छूट गया हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर लिखें। हमारी कार्य दल जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करें।
1.महत्वपूर्ण बहुवैकल्पिक प्रश्न-उत्तर
1. निम्नलिखित मैं कौन एक तारा है?
(a) टाइटन
(b) फ़ोबस
(c) पुच्छल तारा
(d) सूर्य√
(a) टाइटन
(b) फ़ोबस
(c) पुच्छल तारा
(d) सूर्य√
2. इनमें से कौन-सा एक ग्रह नहीं है?
(a) सीरियस√
(b) मंगल
(c) बुध
(d) शनि
(a) सीरियस√
(b) मंगल
(c) बुध
(d) शनि
3.सूर्य का सबसे गर्म ग्रह कौन है?
(a) प्लूटो
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) शुक्र√
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) शुक्र√
4.सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
(a) शनि
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पती√
(a) शनि
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पती√
5.हमारे सौर परिवार में कितने ग्रह है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8√
(d) 9
(b) 7
(c) 8√
(d) 9
6.सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है?
(a) बुध√
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बृहस्पती
(a) बुध√
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बृहस्पती
7.किस ग्रह को प्रभात तारा कहते है?
(a) शुक्र√
(b) बुध
(c) शनि
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) बुध
(c) शनि
(d) इनमें से कोई नहीं
8.सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
(a) शनि
(b) बुध√
(c) शुक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) बुध√
(c) शुक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
9.सौर परिवार में चमकीला ग्रह कौन है?
(a) शुक्र√
(b) शनि
(c) बुध
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) शनि
(c) बुध
(d) इनमें से कोई नहीं
10.निम्नलिखित में से पृथ्वी का उपग्रह कौन सा है?
(a) चन्द्रमा√
(b) शनि
(c) बुध
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) चन्द्रमा√
(b) शनि
(c) बुध
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2.रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:-
1. पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा __________ है।
2. पृथ्वी का सबसे निकट का__________ ग्रह है।
3. सौर परिवार में कुल ________ ग्रह है।
4. सूर्य से सबसे अधिक दुरी वाला ग्रह __________है।
5. सूर्य परिवार का सबसे बड़ा गृह _________है।
6. लाल ग्रह के रूप मैं _________ग्रह को जानते है।
उत्तर: 1. सूर्य, 2. शुक्र, 3. 8 , 4. वरुण, 5. वृहस्पती, 6. मंगल
प्रश्न 3.निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है और कौन-सा असत्य? पुष्टि करें:-
1.प्रकाशवर्ष प्रकाश का मात्रक है।(सत्य)
2.ग्रह टिमटिमाते है।(असत्य)
3.शनि ग्रह के वलय नहीं है।(असत्य)
4.हमारे सौर परिवार में नौ ग्रह है।(असत्य)
5.सूर्य से पृथ्वी की दुरी लगभग 8.3 प्रकाश वर्ष है।(सत्य)
प्रश्न 4.कॉलम (A) से कॉलम (B) का सही मिलान कीजिए -
कॉलम (A) कॉलम (B)
(i) तारामंडल सबसे छोटा ग्रह
(ii) बुधग्रह शुक्र ग्रह
(iii) आंतरिक ग्रह पृथ्वी
(iv) मंगल का उपग्रह व्याघ्र
(v) प्रभात तारा फोबोस
(vi) लाल ग्रह मंगल
(ii) बुधग्रह शुक्र ग्रह
(iii) आंतरिक ग्रह पृथ्वी
(iv) मंगल का उपग्रह व्याघ्र
(v) प्रभात तारा फोबोस
(vi) लाल ग्रह मंगल
उत्तर यहा देखे:-
(i)व्याघ्र
(iii)पृथ्वी
(iv)फोबोस
(v)शुक्र ग्रह
(vi)मंगल
(iii)पृथ्वी
(iv)फोबोस
(v)शुक्र ग्रह
(vi)मंगल
(ii)सबसे छोटा ग्रह
प्रश्न 4.कीन्हीं तीन आकाशीय पिंडों के नाम बताइए।
Ans-तारे, ग्रह एवं चन्द्रमा।
Ans-तारे, ग्रह एवं चन्द्रमा।
5.उस तारे का नाम बताइए, जो सदैव स्थिर प्रतित होता है?
Ans-ध्रुव तारा
Ans-ध्रुव तारा
6.ग्रह के अतिरिक्त सौर परिवार के अन्य दो सदस्यों के नाम लिखिए?
Ans-धूमकेतू, क्षुद्रग्रह, उल्का पिंड।
Ans-धूमकेतू, क्षुद्रग्रह, उल्का पिंड।
7.तारों के अभिलक्षण क्या हैं?
Ans-(i)यह रात में दिखाई देता है।
(ii)यह प्रकाश एवं ऊष्मा उत्सर्जित करता है।
(iii)तारे टिमटिमाते है।
(iv)तारे पूर्व से पश्चिम की और गति करते प्रतित होते है।
Ans-(i)यह रात में दिखाई देता है।
(ii)यह प्रकाश एवं ऊष्मा उत्सर्जित करता है।
(iii)तारे टिमटिमाते है।
(iv)तारे पूर्व से पश्चिम की और गति करते प्रतित होते है।
8.सूर्य को तारा क्यों कहते हैं।
Ans-तारे ऐसे आकाशीय पिंड हैं जो लगातार ऊष्मा एवं प्रकाश उत्सर्जित करते रहते हैं। सूर्य में ये सारे गुण है। इसलिए सूर्य को भी एक तारा कहा गया है।
Ans-तारे ऐसे आकाशीय पिंड हैं जो लगातार ऊष्मा एवं प्रकाश उत्सर्जित करते रहते हैं। सूर्य में ये सारे गुण है। इसलिए सूर्य को भी एक तारा कहा गया है।
9.ध्रुव तारा, सदैव स्थिर प्रतीत होता है, क्यों?
Ans-ध्रुवतारा पृथ्वी के घूर्णन अक्ष के समीप स्थित है, इसलिए यह हमें सदा स्थिर प्रतित दिखाई पड़ता है।
Ans-ध्रुवतारा पृथ्वी के घूर्णन अक्ष के समीप स्थित है, इसलिए यह हमें सदा स्थिर प्रतित दिखाई पड़ता है।
10.पुच्छल तारा (धूमकेतू) किसे कहते हैं?
Ans-धूमकेतु एक खगोलीय पिंड है जो अत्यधिक दीर्घवृत्तीय कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करता हैl
Ans-धूमकेतु एक खगोलीय पिंड है जो अत्यधिक दीर्घवृत्तीय कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करता हैl
अति लघु उत्तरीय प्रश्न-
1.सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है?
Ans-शुक्र
2.कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
Ans-वरुण
Ans-वरुण
3.ग्रहों को सूर्य से उनकी दूरी के अनुसार सजाइए।
Ans:- बुध Mercury
शुक्र Venus
पृथ्वी Earth
मंगल Mars
बृहस्पति Jupitar
शनि Saturn
अरुण Uranus
वरुण Meptune
शुक्र Venus
पृथ्वी Earth
मंगल Mars
बृहस्पति Jupitar
शनि Saturn
अरुण Uranus
वरुण Meptune
4.किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है।
Ans-मंगल
Ans-मंगल
5.किस ग्रह पर सुंदर-सुंदर वलय आकृतियाँ
Ans-शनि
6.किस ग्रह के सबसे अधिक चन्द्रमा हैं?
Ans-शनि ग्रह
Ans-शनि ग्रह
7.किस ग्रह पर ठंडी धूलभरी आँधियाँ चलती हैं?
Ans-मंगल ग्रह
8.तारामंडल किसे कहते हैं?
Ans-योग्य आकृतियों वाले तारों के समूह को तारामंडल कहते हैं।
9.सूर्य को तारा क्यों कहा जाता है?
Ans-क्योंकि इसके पास अपना प्रकाश है।
Ans-क्योंकि इसके पास अपना प्रकाश है।
10.ध्रुव तारा क्यों स्थिर प्रतीत होता है?
Ans-आकाश में ध्रुव तारा एक ऐसा तारा है, जो पृथ्वी की अक्ष की दिशा में स्थित है। यह गति करता हुआ प्रतीत नहीं जोता है इसलिए ध्रुव तारा स्थिर प्रतीत होता है।
11.सूर्य रात में क्यों नहीं दिखाई देता है?
Ans-क्योंकि सूर्य रात में पृथ्वी के पिछले हिस्से में होता है।
Ans-क्योंकि सूर्य रात में पृथ्वी के पिछले हिस्से में होता है।
इस पाठ को पूरा करने में जो परिश्रम किया है, उम्मीद है उसे आप समझेंगे। कृपा इसे अन्य लोगो तक जरूर पहुचायें और हमारी परिश्रम को सफल बनायें। इस कृपालु कार्य के लिए हमारी कार्य दाल सदा आपकी आभारी रहेंगी।
Tags:
Science 8