Jharkhand Board Class 8 Social Science History Chapter 2 Notes व्यापार से साम्राज्य तक

Jharkhand Board Class 8 Social Science History Chapter 2 Notes व्यापार से साम्राज्य तक

Jharkhand Board Class 8 Social Science History Chapter 2 Notes

Jharkhand Board Class 8 History Notes व्यापार से साम्राज्य तक

सही विकल्प का चयन करें—

1.1757 में प्लासी का युद्ध रॉबर्ट क्लाइव एवं किसके बीच लड़ा गया? 
(a) सिराजुद्दौला
(b)सुजाद्दौला
(c)मीरजाफर
(d)मोरकासिम

2.वास्कोडिगामा किस देश का निवासी था ? 
(a)पुर्तगाल
(b)फ्रांस
(c)ब्रिटेन
(d)जर्मनी

3.सिराजुद्दौला की हत्या के बाद किसे बंगाल का नवाब बनाया गया ? 
(a)मीर जाफर
(b)मीर कासिम
(c)अलीवर्दी खान
(d)औरंगजेब

4.बक्सर युध्द कब हुआ ? 
(a)22 अक्टुबर 1764 ई०
(b)20 जनवरी 1760 ई० 
(c)15 जून 1750 ई० 
(d)22 मई 1755 ई०

5.प्लासी का युद्ध कब हुआ ? 
(a)20 मई 1725 ई०
(b)23 जून 1757 ई०
(c)20 मार्च 1730 ई०
(d)17 सितम्बर 1755 ई०

6.टीपू सुल्तान किस राज्य के शासक थे—
(a)हैदराबाद 
(b)मद्रास
(c)मैसूर
(d)डिल्ली

7.टीपू सुल्तान एवं लाॅर्ड कार्नवालिस के बीच कौन-सा संधि हुई ? 
(a)श्रीरंगापट्टनम्
(b)तंजौर
(c)मैसूर
(d)मद्रास 

8.विलय की नीति किस अंग्रेज की देन थी ? 
(a)वारेन हेस्टिंग
(b)लाॅर्ड डलहौजी
(c)विलियम बेंटिंक
(d)लाॅर्ड वेलेस्ली

9.राज्य हड़प (विलय) की नीति द्वारा सर्वप्रथम किस राज्य को ब्रिटिश शासन में मिलाया गया ? 
(a)संबलपुर
(b)उदेपुर
(c)नागपुर
(d)सतारा

10.झारखंड में अंग्रेजों का प्रवेश किस जिले की ओर से हुआ था ? 
(a)मानभूम
(b)सिंहभूम
(c)सरायकेला
(d)रांची

Jharkhand Board Class 8 History Notes व्यापार से साम्राज्य तक

रिक्त स्थानों की पूर्ति करें—

(a)ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना महारानी एलिजाबेथ प्रथम के समय हुई। 
(b)जेम्स प्रथम का राजदूत बनकर कैप्टन हॉकिंस जहाँगीर के दरबार में आया। 
(c)अंग्रेजों ने पहली कोठी सूरत में स्थापित की। 
(d)सिराजुद्दौला ने फोर्ट विलियम की किलेबंदी को नष्ट करने का आदेश दिया। 
(e)मीरजाफर ने प्लासी युध्द में अंग्रेजों का साथ दिया। 

अतिलघु उत्तरीय प्रश्ननोत्तर

1.अंग्रेजों को बंगाल में सीमित क्षेत्र में व्यापार की इजाजत किसने दी ? 
Ans-अंग्रेजों को बंगाल में सीमित क्षेत्र में व्यापार की इजाजत शाहजहाँ ने दी। 

2.बक्सर में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ? 
Ans-बक्सर में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व कैप्टन मुनरो ने किया था। 
3.झारखंड, कंपनी सरकार के संपर्क में कैसे आया ? 
Ans-झारखंड में अंग्रेजों का प्रवेश सिंहभूम जिले की ओर से हुआ था। 1765 ई० में बिहार, बंगाल और उड़ीसा की दीवानी जब ईस्ट इंडिया कंपनी को प्राप्त हुई थी, तब छोटानागपुर अंग्रेजों के अधीन आ गया। झारखंड उस समय बिहार का एक अंग था। 

4.मुगल बादशाहों में आखिरी शक्तिशाली बादशाह कौन था ? 
Ans-मुगल बादशाहों में आखिरी शक्तिशाली बादशाह औरंगजेब था। 

5.मुगल बादशाहों का अंतिम बादशाह कौन था ? 
Ans-मुगल बादशाहों का अंतिम बादशाह बहादुरशाह जफर था। 
6.अंग्रेजों ने किस प्रकार अपना अधिकार जमाया ? 
Ans-अंग्रेजों ने मुगल बादशाह जफर को अपना नेता मान लिया था परंतु जब सिपाही विद्रोही को कुचल दिया गया तो कंपनी ने बहादुरशाह जफर को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया और उसके सामने ही उसके बेटा को मार डाला। 

7.भारत के समुद्री मार्ग को किसने और कब पता लगाया था ? 
Ans-भारत के समुद्र मार्ग का पता 1498 ई० में वास्कोडिगामा ने लगाया था। 

8.पहली इंग्लिश फैक्ट्री कब और कहाँ शुरू हुई थी ? 
Ans-पहली इंग्लिश फैक्ट्री 1651 ई० में हुगली नदी के किनारे शुरू हुई थी। 

9.बक्सर की लड़ाई कब हुई? इस लड़ाई में किसे हारना पड़ा ? 
Ans-बक्सर की लड़ाई 1764 ई० हुई। इस लड़ाई में मीर कासिम को हारना पड़ा। 

10.टीपू सुल्तान कौन था ? 
Ans-टीपू सुल्तान हैदर अली का पुत्र था और मैसूर का शासक था। 

11.विलय नीति को किसने अपनाई था ? 
Ans-डलहौजी ने विलय नीति को अपनाया था। 

12.प्लासी युध्द के दो कारण बताएँ। 
Ans-(a)अंग्रेजों का बंगाल की राजनीति में हस्तक्षेप करना। 
        (b)बिना अनुमति के कोलकाता की किलेबंदी। 

13.प्लासी के युध्द के दो परिणाम लिखें। 
(a)बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को हराकर मौत के घाट उतार दिया और मीर जाफर को अंग्रेजों ने कठपुतली नवाब बना दिया। 

(b)अंग्रेजों का प्रभाव पहले से अधिक हो गया, बंगाल पर ही नहीं पूरे भारत राज्य पर स्थापित करने के लिए मार्ग प्रशस्त हो गयी। 

14.बक्सर के युध्द के दो कारण लिखें। 
(a)सन् 1763 में मीर कासिम तथा अंग्रेजों के बीच लड़ाई का छिड़ना। 
        
(b)क्लांव को बंगाल में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गावर्नर बना दिया गया। 


Jharkhand Board Class 8 History Notes व्यापार से साम्राज्य तक

लघु उत्तरीय प्रश्ननोत्तर—

1.अंग्रेज टीपू सुलतान से क्यों भयभीत थे ? 
Ans-टीपू सुलतान ने कंपनी के व्यापारिक हितों पर आघात किया। उसने अपने रियासत के बंदरगाहों से चंदन, काली मिर्च, इलायची के निर्यात पर रोक लगा दी। साथ ही टीपू सुलतान ने फ्रांसीसियों की मदद से अपनी सेना का आधुनिक भी किया। फ्रांसीसियों के साथ बढ़ते संबंध से अंग्रेज काफी शशांकित हो गए। 

2.नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद क्यों स्थानांतरित कर दिया ? 
Ans-औरंगजेब के फरमान द्वारा नि:शुल्क व्यापार करने की अनुमति कंपनी को मिल गई थी, जिसका फ़ायदा कंपनी उठा रही थी। परंतु कंपनी के असफर भी अपना निजी व्यापार करते थे और शुक्ल चुकाने से बचते थे। जिस कारण बंगाल के नवाब मुर्शिदाबाद स्थानांतरित कर दिया। 

3.प्लासी का युध्द अंग्रेजों ने किस प्रकार से जीता ? 
Ans-23 जून 1757 ई० मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील की दूरी पर स्थित प्लासी नामक स्थान में सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में अंग्रेजों सेना के बीच लड़ाई हुई। सेनापति मीरजाफर के विश्वसघात के कारण नवाब की हार हुई! प्लासी का युध्द एक नाममात्र का युध्द था। यह युध्द कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया था। 

4.बक्सर युध्द के क्या परिणाम हुए ? 
Ans-बक्सर युध्द के परिणाम—
(a)अंग्रेजों ने मीरकासिम, सिराजुद्दौला व सम्राट शाहआलम की सेनाओं को बुरी तरह परास्त किया। बक्सर की लड़ाई भारत में अत्यन्त निर्णायिक सिध्द हुई। उसने प्लासी की लड़ाई का कार्य पूरा किया। 

(b)1765 ई० में अवध के नवाब सिराजुद्दौला तथा मुगल सम्राट शाहआलम ने इलाहाबाद में क्लाइव से समझौता कर कंपनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा की दीवानी दे दी। 

5.दिल्ली पर शासन करने का मराठों का सपना क्यों पूरा नहीं हुआ ? 
Ans-पानीपत की तीसरी लड़ाई में हार के पश्चात् मराठा को कई राज्यों में बाँट दिया गया था। इस हार के साथ दिल्ली से पूरे देश पर शासन चलाने का उनका सपना टूट गया। सिंधिया, गायकवाड़, होल्कर और भोंसले अलग-अलग राज्यों में शासन चला रहे थे। अंग्रेजों व मराठों के बीच तीन युध्द हुए।पहला युध्द 1782 ई० में सालबाई की संधि के साथ खत्म हुआ। दूसरे आंग्ल-मराठा युध्द (1803-05) के पश्चात आगरा व दिल्ली के कई भू-भाग अंग्रेजों के कब्जे में आ गए। तीसरे युध्द (1817-19) के बाद अंग्रेजों ने मराठों की ताकत को पूरी तरह से कुचल दिया। 

6.प्लासी के युध्द को नाममात्र का युध्द क्यों माना जाता है ? 
Ans-प्लासी के मैदान में 23 जून, 1757 को रॉबर्ट क्लाइव की सेना और सिराजुद्दौला की सेना आमने-सामने हुई। यह युध्द कुछ ही घंटों में समाप्त हो गई क्योंकि सिराजुद्दौला की सेना रॉबर्ट क्लाइव को मन से साथ दे रही थी। इसलिए इस युध्द को नाममात्र का युध्द माना जाता है। 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्ननोत्तर—

1.राज्य हड़प की नीति के क्या परिणाम हुए ? 
Ans-भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार के लिए लॉर्ड डलहौजी ने विलय या राज्य हड़प की नीति का सहारा लिया। इसके तहत सर्वप्रथम सतारा (1848), संबलपुर (1850), नागपुर (1852) और झाँसी को इस आधार पर अपने राज्य में मिला लिया कि इन रियासतों का कोई पुरुष वारिस नहीं था। कुशासन का आरोप लगाकर 1856 ई९ अवध को अपने नियंत्रण में ले लिया गया। अपने नवाब को गद्दी से हटाये जाने का अवध की जनता ने काफी विरोध किया और 1857 के महान विद्रोही में सक्रिय भूमिका निभाई। डलहौजी ने अपनी इस नीति द्वारा देशी नरेशों और उनकी प्रजा में असंतोष की भावना भर तथा अनेक अंग्रेज विद्रोहों विरोधों को बढ़ावा दिया।

2.बंगाल की दीवानी मिलने से कंपनी को क्या लाभ हुए ? 
Ans-मीर जाफर को दोबारा नवाब बनाया गया। अब नवाब कंपनी को हर महीने पांच लाख रूपए चुकाता था। कंपनी अपने सैनिकों के खर्चों से निपटने, व्यापारिक जरूरत तथा अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए और पैसा चाहती थी। कंपनी और ज्यादा इलाके तथा और ज्यादा कमाई चाहती थी। 1765 में मीरजाफर की मृत्यु के बाद मुगल सम्राट ने कंपनी को बंगाल का नवाब दिया। इससे कंपनी को बंगाल के विशाल राजस्व संसाधनों पर नियंत्रण मिल गया। प्लासी युध्द के पश्चात कंपनी को ब्रिटेन से सोने की निकासी कम होने लगी और बंगाल की दीवानी मिलने के बाद ब्रिटेन से सोना लाने की जरूरत ही नहीं रही। अब भारत से होने वाली आमदनी से कंपनी आपना खर्च चला सकती थी। 

3.कंपनी की सेना की संरचना में आए बदलाव का वर्णन करें। Ans-1820 के दशक में जैसे-जैसे युध्द के तकनीक बदलने लगी। कंपनी की सेना में घुड़सवार टुकड़ियों की जरूरत कम होती गई। ब्रिटिश साम्राज्य बर्मा अफगानिस्तान और मिस्र में भी रह रहा था। जहाँ सिपाही मस्केट (तोड़ेदार बंदूक) और मैचलॉक से लैस होते थे। कंपनी की सेना के सिपाहियों को बदलती सैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखना पड़ता था। और अब उनकी पैदल टुकड़ी ज्यादा महत्वपूर्ण होती जा रही थी। 19 वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेज एक समरूप सैनिक संस्कृति विकसित करने लगे। सिपाहीयों को यूरोपीय ढंग का प्रशिक्षण, अभ्यास और अनुशासन सिखाया जाने लगा। उनका जीवन पहले से ज्यादा नियंत्रित था। अंग्रेज पेशेवर सिपाहियों की सेना खड़ा करने के चक्कर में जाति और समुदाय की भावनाओं को नजरअंदाज कर देते थे। 

4.बंगाल के नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच किन बातों पर विवाद था ? 
Ans-जब सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बने उस समय कंपनी को नवाब के ताकत से काफी भय था। कंपनी कठपुतली नवाब चाहती थी जो उसे व्यापारिक रियासतों और अन्य सुविधाएँ आसानी से देने में आनाकानी न करें। कंपनी ने प्रयास किया कि सिराजुद्दौला के प्रतिद्वंद्वियों में से किसी को नवाब बना दिया जाए। सिराजुद्दौला ने हुक्म दिया कि कंपनी उनके राज्य के राजनीतिक मामलों में टाँग अड़ाना बंद कर दे, किलेबंदी रोके और बकायदा राजस्व चुकाए। जब दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो सिराजुद्दौला ने 30,000 सिपाहीयों के साथ कासिम बाजार स्थित इंग्लिश फैक्ट्री पर हमला बोल दिया। नवाब के फ़ौजों ने कंपनी के अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गोदाम पर ताला डाल दिया। अंग्रेजों के हथियार छीन लिए और जहाजों को घेरे में ले लिया। इसके बाद नवाब ने कंपनी के कलकत्ता स्थित किले पर कब्जे के लिए उधर रुख किया। कलकत्ता के हाथ से निकल जाने की खबर सुनने पर मद्रास में तैनात कंपनी के अफसरों ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में सेनाओं को रवाना कर दिया। इस सेना को नौसैनिक बेड़े की मदद मिल रही थी। इसके बाद नवाब के साथ लम्बे समय तक सौदेबाजी चली। क्लाइव ने सिराजुद्दौला के सेनापति को मिलाकर प्लासी के युध्द में उसे हरा दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Offered

Offered