प्राणियों में पोषण (Animal Nutrition)Class 7th Science Chapter-2 Ncert
1.अमीबा अपने कूट पादों का उपयोग निम्न में से कि कार्य के लिए करता है:-
A.गति करने के लिए
B.भोजन ग्रहण के लिए
C.भोजन ग्रहण एवं गति करने के लिए√
D.गैसों के आदान प्रदान के लिए
2.निम्न वाक्यों को ध्यान से पढ़िये-
(i)पतली झिल्ली युक्त होता है।
(ii)रसांकूर में पतली रक्त नलिकाओं का जाल होता है।
(iii)रसांकूर की सतह पर छोटे छिद्र होते है, जिनसे भोजन आसानी से जा सकता है।√
(iV)रसांकूर अंगुलीनुमा संरचनाएं होती है।
इन वाक्यों में से उस विकल्प को चुनिए जिसके द्वारा रसांकूर भोजन के अवशोषण में मदद करता हैं।
(A)i,ii एवं iv (B)ii,iii एवं iv (C)iii एवं iv (D)i एवं iv
Ans-ii,iii एवं iv
3.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i)मानव में सबसे बड़ी ग्रन्थि है।
(ii)छोटी आँत की भीतरी सतह पर अंगुलीनुमा संरचनाओं को कहते हैं।
(iii)अमीबा अपना भोजन में पचाता है।
(iv)जीभ में स्वाद पहचान के लिए होती है।
उत्तर यहाँ देखें-
(i)यकृत
(ii)रसांकुर
(iii)खाद्यधानी
(iv)कालिकाएं
4.अमीबा अपना भोजन ग्रहण किस अंग के द्वारा करता है?
Ans-कूटपाद
5.मानव के पाचन-तंत्र के सभी अंगों का नाम लिखिए।
Ans-मानव के पाचन तंत्र के प्रमुख अंग-
मुख गुहिका लार-गान्थि, ग्रासिका, यकृत, पि पित्ताशय, अमाशय, अग्नाशय, क्षुद्रांत, मलाशय, गुदा।
6.गाय के आमाशय के पहले कक्ष का नाम बताइए?
Ans-रुमेन या प्रथम आमाशय।
7.निम्नलिखित खाद्य घटक के पाचन के उपरांत परिवर्तित उत्पाद के नाम बताइये?
(i)कार्बोहाइड्रेट (ii)वसा (iii)प्रोटीन
Ans-(i)ग्लूकोज (ii)वसीय अम्ल (iii)अमीनो अम्ल
8.खण्ड 'A' को खण्ड 'B' के उचित कथन से मिलाइये।
खण्ड (A) खण्ड (B)
(i)लार ग्रन्थि (A)पित्त रस का स्रवण
(ii)आमाशय (B)बिना पाचे भोजन का भंडारण
(iii)यकृत (C)लार रस स्त्रावित करना
(iv)मलाशय (D)अम्ल का निर्मोचन
(v)क्षुद्रांत (E)पाचन का पूरा होना
(vi)वृहदांत (F)जल का अवशोषण
उत्तर यहाँ देखें-
(i)C
(ii)D
(iii)A
(iv)B
(v)E
(vi)F
9.मनुष्य के दाँत के प्रकार एवं उनके कार्य लिखिए।
Ans-मनुष्य के दाँत के प्रकार-
(A)कृदंत (B)रदनक (C)अग्रचवर्णक (D)चवर्णक
एवं उनके कार्य-
(A)कृदंत-इन दांतो का प्रयोग पकड़ने एवं काटने के लिए किया जाता है। इनकी कुल संख्या 8 हैं।
(B)रदनक-इन दांतो का प्रयोग चिरने एवं पिसने के लिए किया जाता हैं। इनकी कुल संख्या 4 हैं।
(C)अग्रचवर्णक-इन दांतो का प्रयोग चबाने एवं पिसने के लिए किया जाता हैं। इनकी कुल संख्या 8 हैं।
(D)चवर्णक-इन दांतो का प्रयोग चबाने एवं कुचलने के लिए किया जाता हैं। इनकी कुल संख्या 12 हैं।
10.मनुष्य के पाचन-तंत्र का एक नामांकित चित्र बनाइये।
11.मनुष्य के पाचन-तंत्र और घास खाने वाले जीवों के पाचन-तंत्र में एक प्रमुख अंतर बताइए।
Ans-घास खाने वाले जिवों के पाचन तंत्र में सेलूलोज को पचाने के लिए बैक्टीरिया होता है, जो मनुष्य में नहीं होता है।
12.अमीबा में पोषण के सचित्र बताइए।
Ans-जल्दी-जल्दी भोजन करने के क्रम में भोजन का कोई कण या टुकड़ा श्वॉस नली में चला जाता है। शरीर अपनी रक्षा स्वयं करता है जिसके कारण बार-बार खॉंशी आती है और वह टुकड़ा श्वॉस नली से निकल जाती है।
14.क्या हम केवल हरी सब्जियां एवं घास खाकर जीवन निर्वाह कर सकते हैं?
Ans-नहीं हमे ऊर्जादायक प्रदार्थ जैसे-कार्बोहाइड्रेट और शरीर निर्माता प्रदार्थ जैसे-प्रोटीन की भी आवश्यकता होती है। अत: हम हरी सब्जियां और घास खाकर जीवन निर्वाह नहीं कर सकते हैं।
हमारें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको इससे कोई मदत मिली हो तो कमेंट जरूर करें और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
Tags:
Science 7